Logo
March 28 2024 06:21 PM

उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों में भारी बारिश से 16 की मौत, पढ़ें- इस हफ्ते के मौसम का हाल

Posted at: Sep 3 , 2018 by Dilersamachar 10742

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों की बारिश ने ज़बरदस्त तबाही मचाई है. बिजली गिरने और मकान ढहने के अलग-अलग हादसों में 16 लोगों की जान चली गई. सबसे ज़्यादा छह मौतें शाहजहांपुर में बिजली गिरने से हुई हैं. इसके अलावा सीतापुर में तीन, अमेठी, औरैया में दो-दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग ज़ख़्मी भी हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में कुछ सड़कें लबालब हैं और जगह-जगह कार, स्कूटर और बसें खराब खड़ी थीं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रघुबीर नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, ओखला, मथुरा रोड, लोधी रोड और सी आर पार्क मेन रोड समेत कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबरें हैं. मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं और खासकर देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिससे प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार जारी बारिश से फिलहाल कोई राहत मिलती दिखायी नहीं दे रही है.  

3 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, 
4 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
5 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
6 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम,त्रिपुरा
7 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा


 

इस सामान्य रहा मानसून
इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के बीते तीन महीनों के दौरान देश के आठ राज्यों को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश का स्तर सामान्य रहा है. बारिश की कमी वाले राज्यों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा पूर्वोत्तर के चार राज्य शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक राज्य केरल में सामान्य से अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से एक सितबंर तक पूरे देश में सामान्य से महज छह प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है। विभाग ने इस अवधि के दौरान देश में बारिश का सामान्य स्तर 721.1 मिमी रहने का अनुमान व्यक्त किया था जबकि वास्तव में अभी तक 676.6 मिमी बारिश हुयी है.   

ये भी पढ़े: जन्माष्टमी पर रात बारह बजे लड्डू गोपाल का ऐसे करें पूजन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED