Logo
April 19 2024 01:05 PM

पाक में ढही कोयला खदान, हुई 18 लोगों की मौत

Posted at: May 6 , 2018 by Dilersamachar 9950

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में दो कोयला खदान ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गये. रिपोर्टों के मुताबिक, पहली घटना क्वेटा के पास मरवार क्षेत्र के पीर इस्माइल में कोयला खदान ढहने से हुई. सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्रशासन (पीडीएमए) के बचाव दल और नागरिक समाज विभाग और सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालना शुरू किया. 

अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. एक अन्य घटना में क्वेटा के पास मागरिट क्षेत्र में गैस धमाके से कोयला खदान ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए. 

घायल खनिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  स्थानीय मीडिया का कहना है कि बचाव टीमें अभी भी लापता खनिकों की तलाश कर रही हैं. 

ये भी पढ़े: Baahubali 2: चीन में भी मचा दी 'बाहुबली' ने धूम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED