Logo
April 19 2024 02:49 AM

Padmavat में लगे 300 कट और फिर मिला मौका रिलीज होने का

Posted at: Jan 9 , 2018 by Dilersamachar 9848

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' भारी विवाद के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पद्मावत' में  5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी. इन खबरों के बीच निर्माता ने विवादित फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट लगाए हैं. यहीं नहीं फिल्म में आपको ये भी पता नहीं चलेगा की 'पद्मावती' कहां की रानी थीं और अलाउद्दीन खिलजी कहां के बादशाह थे, यानी किरदारों को समझना मुश्किल होगा. खबर है की फिल्‍म से दिल्ली, मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ से जुड़े तथ्यों को काट दिया गया है.
रिव्यू कमिटी के सहयोग से सेंसर बोर्ड की ओर से 5 संशोधनों के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तो मिला है लेकिन फिल्म का टाइटल 'पद्मावत' किए जाने के अलावा इसे काल्पनिक दिखाने के लिए खबर है की 300 कट्स लगाए गए हैं. हालांकि, निर्माता की ओर से इसपर औपचारिक तौर पर बयान नहीं आया है. लेकिन निर्माता कंपनी से जुड़े सूत्र इस खबर को सही बता रहे हैं. 

देखें, 'पद्मावत' का ट्रेलर...




बता दें कि, सीबीएफसी ने दावा किया था की फिल्म में किसी भी कट की सिफारिश नहीं की गई थी. केवल पांच संशोधन करने को कहा गया था. पर इन संशोधनों को कई कट्स से गुजरना पड़ा है.  'पद्मावत' के साथ अक्षय कुमार की 'पैडमैन' भी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, 26 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की 'अय्यारी' अब 9 फरवरी को आएगी.

ये भी पढ़े: AUS VS ENG: इस वजह से एशेज में 4-0 से हारी इंग्लैंड की टीम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED