Logo
April 16 2024 10:35 AM

7 मिनट के बाद भी व्हाट्सएप से कर सकते हैं मैसेज को डिलीट

Posted at: Jan 16 , 2018 by Dilersamachar 9658
दिलेर समाचार, व्हाट्सएप द्वारा हाल ही में एक नया फीचर्स ‘Delete for Everyone’ को ऑफिशियल तौर पर रोल आउट कर दिया है। जिसका उपयोग कर यूजर्स किसी को भेजे गए मैसेज को सेंट होने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: फेसबुक कर सकता है ये बड़े बदलाव हो सकता है आपका फेसबुक अंकाउट बंद

मगर, अब यह फीचर अब दोबारा से सुर्खियों में है। इस फीचर के अनुसार अब भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के बाद भी डिलीट किया जा सकता है। व्हाट्सएप ने अक्टूबर में 7 मिनट से पहले मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन पेश किया था। आप इसे अपनी चैट से कभी भी डिलीट कर सकते हैं

जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा...

ये भी पढ़े: CJI ने 5 जजों की संविधान पीठ का किया गठन, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले जस्टिस शामिल नहीं

अगर आप किसी व्यक्ति या किसी ग्रुप में मैसेज को 7 मिनट के बाद भी डिलीट करना चाहते हैं तो आपको पहले मोबाइल इंटरनेट को और वाईफाई को डिसएबल करना होगा।

इसके बाद आप अपने मोबाइल की सैटिंग में जाएं और > choose Apps > WhatsApp

इसके बाद आपको ‘Force Stop' का ऑप्शन मिलेगा। जिसके बाद आपको वार्निंग मैसेज मिलेगा। इस मैसेज की तरफ ध्यान न दें और स्टॉप कर दें।

इसके बाद फोन के ऑटोमैटिक डेट और टाइम सेटिंग्स में जाएं।

यहां जाकर आप अपने फोन का डेटा और टाइम जिस दिन का मैसेज आपको डिलीट करना है उस दिन का सेट कर लें।

इसके बाद उस मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करें। इसके बाद जब आप इंटरनेट को ऑन करेंगे तो मैसेज डिलीट मिलेगा।

इसके बाद फिर से डेट एंड टाइम सेटिंग्स में जाएं और सही तारीख चुनना न भूलें। लगातार पुरानी तारीख पर फोन को चलाने से मोबाइल के दूसरे सॉफ्टवेयर पर असर पड़ सकता है।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED