Logo
March 29 2024 10:26 AM

Airtel ने अपने 289 रुपये वाले प्रीपेड पैक को बनाया और फायदेमंद

Posted at: Oct 9 , 2018 by Dilersamachar 9694

दिलेर समाचार, जानकारी मिली है कि Airtel ने अपने 289 रुपये वाले प्रीपेड पैक में दिए जाने वाली सुविधाओं में बदलाव किया है। चुनिंदा सर्कल में 289 रुपये वाले Airtel रीचार्ज पैक में अब यूज़र को 4 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। साथ में वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। यह Airtel रीचार्ज पैक अभी कोलकाता में उपलब्ध है। दरअसल, Vodafone ने हाल ही में 279 रुपये वाला रीचार्ज पैक पेश किया था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस और 4 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की भी वैधता 84 दिनों की है।

गौर करने वाली बात है कि यही 289 रुपये वाला एयरटेल का रीचार्ज पैक चुनिंदा सर्कल में 48 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह दावा Telecom Talk ने किया है। हम निजी तौर पर इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकते। संभव है कि एयरटेल जल्द ही सभी सर्कल में इस पैक की वैधता में बढ़ोतरी करे।

याद रहे कि इस प्रीपेड पैक को सबसे पहले सितंबर में लॉन्च किया गया था। इस वक्त पर रीचार्ज पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और कुल 1 जीबी डेटा के साथ आया था। इस प्लान की वैधता 48 दिनों की थी। अब कंपनी ने वोडाफोन को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। मज़ेदार बात यह भी कि एयरटेल का यह पैक वाकई में अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है, जबकि Vodafone ने हर दिन 250 मिनट कॉल और सप्ताह में 1,000 मिनट की सीमा तय कर रखी है। Vodafone का 279 रुपये वाला पैक अभी कर्नाटक और मुंबई सर्कल में उपलब्ध है।

84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला Reliance Jio का सबसे किफायती पैक 399 रुपये का है। हालांकि, इसके साथ मिलने वाले फायदे बहुत ज़्यादा हैं। जैसे कि हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन।

ये भी पढ़े: PM मोदी ने सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, कहा..

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED