Logo
March 29 2024 01:23 PM

जीत के बाद गुरु प्रेमनाथ अखाड़े में आकर महिला पहलवान उन्नति को दी विधायक अखिलेशपति ने बधाई

Posted at: Jul 22 , 2018 by Dilersamachar 11663

दिलेर समाचार, पंजाब। अंबाला में गुरु दयाल जी की याद में  आयोजित प्रथम बाल केसरी महिला कुमार का खिताब गुरु प्रेमनाथ अखाड़े की उन्नति राठौर ने 57 किलो भारवर्ग में अपना लौहा मनवाते हुए महिला केसरी ख़िताब अपने नाम किया था। जिसके बाद उन्नति की तारीफ करने से हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज भी खुदको नहीं रोक पाए थे।

उन्नति की इस उपलब्धि पर गुरु प्रेमनाथ अखाड़े में उन्नति राठौर का ज़ोरदार स्वागत किया गया जिसमें विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी तथा अर्जुन अवार्डी श्री रोहोताश सिंह दहिया ने अखाड़े में आकर उन्नति राठौर को बधाई दी।

उन्नति की इस उपलब्धि के बाद विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने भावुक होते हुए कहा की मैं बहुत गौरवान्वित महसूस करता हूँ की मैं इस अखाड़े के सरंक्षक का कार्यभार संभालने की ज़िम्मेदारी निभाता हूँ, अखिलेशपति त्रिपाठी ने कहा जब कभी भी मैं अपने को उदास या थका हुआ महसूस करता हूँ तो सीधा अखाड़े की तरफ मेरे कदम चल पड़ते हैं और जब इन बच्चो को ट्रेनिंग करते देखता हूँ तो मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती है की जब मेरे ये बच्चे देश को पदक दिलाने के लिए इतनी कठोर तपस्या कर सकते है तो मैं भी अपने देश सेवा के लिए और मेहनत करता हूँ,  मैं गौरव से ये कहता हूँ की मुझे और भी ज्यादा काम करने की प्रेरणा इन पहलवानो से मिलती है। और मैं बधाई देना चाहता हूँ खलीफा सुरेश सोनकर, संगीत पहलवान, कमल सोनकर, दिवाकर देव ,

तथा कोच विक्रम को जो ये सब मिलकर देश के भविष्य को संवार रहे हैं।

 

आपको बता दें की अंबाला में आयोजित प्रथम बाल केसरी महिला कुमार का खिताब गुरु प्रेमनाथ अखाड़े की महिला पहलवान उन्नति राठौर ने 57 किलो भारवर्ग में अपने नाम किया था

ये भी पढ़े: शीर्ष दस में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53,800 करोड़ रुपये बढ़ा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED