Logo
April 24 2024 04:51 PM

Padmavati Clash पर बोले अक्षय कुमार, 'पैडमैन' तय समय पर रिलीज होगी

Posted at: Jan 7 , 2018 by Dilersamachar 9692

दिलेर समाचार, मुंबई: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावती' पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. करणी सेना और कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा है कि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' अब 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज होनी है. हालांकि, निर्माताओं ने कहा कि उन्हें 'पद्मावती' की रिलीज, या इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर संभावित टक्कर के बारे में कोई अंदाजा नहीं है. अक्षय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "फिल्मों की टक्कर के बारे में जो कुछ हो रहा है उसका मुझे कतई अंदाजा नहीं है... मुझे इसके बारे में कोई अनुमान नहीं है. हमने इस बारे में सुना जरूर है. हालांकि हम सभी यह जानते हैं कि 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है." 

'पैडमैन' की निर्माताओं में शामिल प्रेरणा अरोड़ा ने बताया, "पद्मावती बेहद अहम फिल्म है. यह बेहद खूबसूरत फिल्म है और इसे जल्द रिलीज होना चाहिए. मैं भी इसे देखने की आशा करती हूं. इसकी रिलीज की तारीख पर फैसला करना वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के ऊपर है." यह पूछे जाने पर कि क्या ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित बड़े बजट की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर संभावित टक्कर के अंदेशे से वे 'पैडमैन' की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाएंगे. इस पर प्रेरणा ने कहा, "हम लोग 25 जनवरी को ही आ रहे हैं."   कुछ खबरों के मुताबिक 'पद्मावती' 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है. अनुष्का शर्मा की अगली होम प्रोडक्शन फिल्म 'परी' और कार्तिक आर्यन अभिनीत निर्देशक लव रंजन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' भी 9 फरवरी को ही रिलीज होने वाली है.

 

ये भी पढ़े: अब मुंबई के सेशन कोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED