Logo
April 19 2024 08:52 AM

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का असर.. शौचालय नहीं होने पर तलाक लेने कोर्ट पहुंची महिला

Posted at: Aug 20 , 2017 by Dilersamachar 9769

दिलेर समाचार,राजस्थान के भिलवाड़ा जिले की एक फैमिली कोर्ट ने एक महिला की तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया है. महिला ने ये अर्जी इसलिए लगाई थी, क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक याचिका करने वाली महिला का कहना है कि कई बार उसने शौचालय नहीं होने की शिकायत अपने घरवालों से की, लेकिन उसके घरवालों ने उसकी बात नहीं सुनी और शिकायत करने पर उसे मारते पीटते भी रहे.

महिला की अर्जी मंजूर किए जाने पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने खुशी जताई है और एक ट्वीट भी किया है.

अक्षय ने अपनी ट्वीट में लिखा, “अगर आप कुछ नहीं बदलेंगे, तो कुछ नहीं बदलेगा! मुझे खुशी है कि चीज़ें बल रही हैं.”

गौरतलब है कि अक्षय कुमार कि हालिया रिलीज फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ शौच की समस्या पर ही आधारित है. अक्षय फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी इस समस्या को ज़ोर शोर से उठाते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने साल 2015 में फैमिली कोर्ट में इस बिनाह पर तलाक की अर्जी लगाई थी कि उनके ससुराल में शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भिलवाड़ा के इस मामले में कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेंद्र कुमार ने कहा है कि घर में शौचालय का नहीं होना महिला के प्रति क्रूरता है. खबर है कि महिला की शादी भिलवाड़ा के अतुन गांव में साल 2011 में हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि उसके ससुराल में न ही अलग कमरा है और न ही शौचालय.

ये भी पढ़े: क्या आप जानते हैं पहली बार किसने पहने कपड़े

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED