Logo
April 24 2024 03:51 AM

अमेठी पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Posted at: Aug 11 , 2018 by Dilersamachar 9985

अमेठी /सुनील यादव
दिलेर समाचार, पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनुराग आर्य के आदेशानुसार अवैध शराब के विक्रय एवं निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री बलरामाचारी दूबे के निर्देशन में 11.08.2018 को दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर मय हमराही फोर्स के वारंटी/वांछित, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग क़स्बा रामगंज के नहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि बाबूगंज व ज्ञानीपुर देशी शराब के ठेकेदार राजकुमार सिंह व उनके लड़के सोमेंद्र व सत्येन्द्र के साथ मिलकर घर के पीछे बनी सरिया में गैर प्रान्त की शराब मंगाकर यूरिया मिलाकर अपमिश्रण कर नकली शराब बना रहे हैं | इस सूचना पर विश्वास कर हम लोग मय मुखबिर के साथ बताये हुए स्थान पर पहुंचे | छिपकर देखा गया तो रामकुमार अपने घर के पीछे सरिया में कुछ लोगों के साथ बिजली की रोशनी में गत्तों से शराब निकाल कर खालीकर दूसरे डिब्बे का तरल पदार्थ मिला रहे थे तथा शीशी में रैपर लगा रहे थे | यह देख हम पुलिस वाले घेर घार कर आवश्यक बल पयोग करते हुए समय लगभग 01:00 am 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व 01 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा | पकडे गए व्यक्तियों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम रामकुमार सिंह बताया जिसकी तलाशी से बार कोड स्टीकर का बण्डल व दुसरे ने अपना नाम सोमेन्द्र सिंह उर्फ़ नागराज बताया जिसकी तलाशी से एक पोलीथिन में यूरिया मिली | गिरफ़्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –
थाना पीपरपुर में 21 पेटियों में (945 शीशी भरी हुई)अपमिश्रित शराब, 46 शीट रैपर, लगभग 800 खाली शीशी, लगभग 1000 ढक्कन, खाली पैकिंग गत्ता 32 अदद, 03 पीपियों में अपमिश्रित द्रव्य, 02 किग्रा0 यूरिया, 01 बाल्टी, 01 कीप व गिरफ्तार 02 नफर अभियुक्त।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता- 
1.राजकुमार सिंह पुत्र देवी बक्श सिंह नि० ग्राम बेलसौना थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 
2.सोमेन्द्र सिंह उर्फ़ नागराज पुत्र रामकुमार सिंह ग्राम बेलसौना थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
फरार अभियुक्त का नाम –
1. सत्येन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार सिंह ग्राम बेलसौना थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
आपराधिक इतिहास –
1.मु०अ०स०368/16 धारा 307 भादवि थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
2. मु०अ०स०564/15 धारा 302,201,भादवि थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर 
3. मु०अ०स०913/15 धारा 307,506 भादवि व 3/25a एक्ट थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
4. मु०अ०स०5/16 धारा 2/3 यूपी गौगेस्टर एक्ट थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
पुलिस द्वारा की  गयी कार्यवाही –
2. मु०अ०स०308/18 धारा 272,419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
बरामदगी- 
21 पेटीयों में (945 शीशी भरी हुई) अपमिश्रित शराब, 46 शीट रैपर, लगभग 800 खाली शीशियाँ, लगभग 1000 ढक्कन, खाली पैकिंग गत्ता 32 अदद, 03 पीपियों में अपमिश्रित द्रव्य, 02 किग्रा0 यूरिया, 01 बाल्टी, 01 कीप|
गिरफतार करने वाली टीम-
1.श्री दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर अमेठी।
2.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना पीपरपुर अमेठी।
3.उ0नि0 श्री हरदेव बहादुर सिंह थाना पीपरपुर अमेठी।
4.का० प्रदीप जी वारी थाना पीपरपुर अमेठी।
5.का० विनय मिश्र थाना पीपरपुर अमेठी।
6.का० रामसिंह वर्मा थाना पीपरपुर अमेठी।
7.का०विपिन सिंह थाना पीपरपुर अमेठी।
8.का० अमरदीप प्रजापति थाना पीपरपुर अमेठी।

ये भी पढ़े: इस एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ पहनी टाई लोगों ने उड़ाया मजाक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED