दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अंगूरी भाभी नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने देसी अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं. एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी का शेड्यूल काफी बिजी और टाइट रहता है, जिसकी वजह से वह अपने लिये बहुत कम ही समय निकाल पाती हैं. शुभांगी ने रेस्ट करने के लिये थाइलैंड जाकर छुट्टियां मना रही हैं. वहां वह देसी अंदाज से हटकर थोड़ा हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. डेली की हेकटिक शेड्यूल से राहत पाने के लिए वह थाईलैंड में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. अंगूरी भाभी ने गर्मी से निजात पाने के लिए अपने साड़ी और घाघरा वाले लुक को चेंज करते हुए ड्रेस ट्रांसफॉर्म किया है. वह अपने नए अवतार में चौंका देने वाला लुक अपनाया. शुभांगी अत्रे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलीडे की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इस नये अवतार में फैन्स उनकी वाहवाही करते दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में शुभांगी अत्रे की वेडिंग एनिवर्सिरी भी बीती है. उनके पति पीयूष पूरे ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें केक के ऊपर चेरी लगा हुआ है और अपनी पत्नी को एक मैसेज भी दिया.
बता दें कि अंगूरी भाभी नाम से मशहूर हुईं शुभांगी अत्रे इंदौर की रहने वाली हैं. शुभांगी ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया था. उन्होंने एकता कपूर के 'कसौटी जिंदगी की' से करियर शुरू किया था. इसमें शुभांगी ने पलछिन प्रेम बजाज का किरदार निभाया था. शुभांगी ने 'कस्तूरी' और 'चिड़िया घर' जैसे धारावाहिकों में कई किरदार निभा चुकी हैं. 'भाभीजी घर पर हैं!' में उनका चुलबुला रोल बहुत पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: इस हफ्ते शेयर बाजारों में आई गिरावट
She Dressed herself in Confidence everyday and refused to wear anybody else's Insecurities.
Copyright © 2016-19. All rights reserved. Powered by Dilersamachar