Logo
April 20 2024 05:42 AM

12 सितंबर को होगा Apple का मेगा इवेंट

Posted at: Aug 31 , 2018 by Dilersamachar 9902

दिलेर समाचार, टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में आयोजित इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। ऐप्पल का यह मेगा इवेंट 12 सितंबर 2018 को होगा। Apple ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि इस साल कंपनी के मेगा इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होगा। लेकिन ऐसी संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 2018 मॉडल को पेश कर सकती है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐप्पल इस साल तीन आईफोन मॉडल को इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है। आईफोन एक्स का अपग्रेड वर्जन होगा जिसमें 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले, दूसरा मॉडल iPhone X Plus हो सकता है, जिसमें 6.5 इंच का ओलेडे पैनल होगा।

ऐप्पल का तीसरा मॉडल किफायती हैंडसेट होगा इसमें आपको 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। Apple के तीनों ही मॉडल में iPhone X की तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले दी जा सकती है। 6.5 इंच वेरिएंट कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा। 5.8 इंच वेरिएंट का कोडनेम है D32। हैंडसेट में प्रोसेसर और कैमरा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आमतौर पर इवेंट के लिए भेजे जाने वाले मीडिया इनवाइट में उन प्रोडक्ट की झलक देखने को मिल जाती थी, जिनसे लोगों को उम्मीदे होती हैं। लेकिन इस बार कंपनी की ओर से भेजे गए इनवाइट में केवल ब्लैक बैकग्राउंड पर एक गोल्ड रिंग दिखाई दे रहा है।

ऐप्पल के तीसरे किफायती वेरिएंट का कोडनेम है N84। यह वेरिएंट दिखने में Apple iPhone X की तरह होगा और ग्राहक इस वेरिएंट को कई कलर वरिएंट में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन 6.1 इंच की ओलेडे नहीं बल्कि एलसीडी स्क्रीन के साथ आएगा। उम्मीद है कि तीनों ही  Apple iPhone 2018 मॉडल फेस आईडी और जेस्चर आधारित नेविगेशन के साथ आएंगे। तीन में से कम से कम एक मॉडल में डुअल-सिम कनेक्टिविटी मिलने की भी संभावना है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नए आईफोन में यूजर मेल और कलेंडर की तरह कटेंट को साइड-बॉय-साइड देख सकेंगे।

ये भी पढ़े: Asian Games 2018: जीत के बाद फूट फूटकर रोई स्वप्ना की मां

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED