Logo
March 29 2024 08:42 PM

जेल जाने से पहले ट्रंप पर साधा उनके पूर्व वकील ने निशाना , कहा छुपाए थे अमरिकी राष्ट्रपति के गंदे काम

Posted at: Dec 13 , 2018 by Dilersamachar 10658

दिलेर समाचार, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। कोहेन पर चुनाव अभियान के दौरान पैसे की हेराफेरी, अपने पद का दुरुपयोग करने और अदालत में गलत बयान देने का आरोप था। इसके अलावा कोहेन पर उन दो महिलाओं के मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे देने के मामले में भी दोषी पाया गया है, जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति के संबंध थे। सजा में नरमी की मांग करते हुए कोहेन ने कहा कि उनके (ट्रंप) गंदे कामों पर पर्दा डालना ही मेरी जॉब थी। बता दें कोहेन पर तीन साल की सजा के अलावा दो बिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

कोहेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि अपने निजी बर्तावों और अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े सभी राज के बारे में मैंने जो कुछ भी किया है, मैं उन सभी अपराधों की जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा, 'हाल ही में राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए मुझे कमजोर कहा था और वो सही था, लेकिन वह अलग कारण से कहा था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे लगता था कि उनके (ट्रंप) गलत कामों को छुपाना ही मेरा काम था।' गौरतलब है कि कोहेन कई सालों तक ट्रंप के अटॉर्नी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। कोहेन के वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल ने जो भी गलत किया वह ट्रंप के प्रति वफादारी के कारण किया।

ये भी पढ़े: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं रमेश पोवार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED