Logo
April 19 2024 11:54 PM

चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा

Posted at: May 25 , 2018 by Dilersamachar 9564

दिलेर समाचार, मुंबई । चेन्नई के हवाई क्षेत्र में एक बड़ा हादसा इंडिगो विमान के पायलट की सूझबूझ के चलते होने से टल गया. दरअसल इंडिगो और वायुसेना के विमान एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे लेकिन वे टकराने से बच गये क्योंकि इंडिगो के पायलट के पास चेतावनी आई कि विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाया जाए. सूत्र ने बताया कि यह घटना 21 मई की है जब दो विमान एक दूसरे से सिर्फ 300 फुट की दूरी पर आ गये. रेसोल्यूशन एडवायजरी’ (आरए) पायलट को काकपिट में मिलने वाली खुद से उत्पन्न चेतावनी है जो पायलट से विमान को दूर करके टक्कर को टालने के लिए कहती है. इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की जिसकी उड्डयन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय’ द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: किडनी स्टोन से बचाए रखेंगे ये खान-पान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED