Logo
March 28 2024 06:51 PM

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम.. सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया..

Posted at: Sep 16 , 2017 by Dilersamachar 9591

दिलेर समाचार,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बना कर रातभर गोलीबारी की. कल गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी शहीद हो गया था.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब मध्यरात्रि को अरनिया सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी गोलीबारी की.

अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी आज सुबह छह बजकर 45 मिनट पर रुकी.’’ अधिकारी ने बताया कि साई, त्रेवा और जबाउल गांवों में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक मंदिर, दो मकान और तीन गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है. रातभर हुई गोलीबारी में तीन मवेशी भी मारे गए.

पाकिस्तानी सेना ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कल भी गोलीबारी की थी जिसमें बीएसएफ जवान बिजेंदर बहादुर शहीद हो गए थे और एक गांववासी भी घायल हो गया था. बृहस्पतिवार को बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे जबकि जम्मू और पुंछ जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की बिना उकसावे की गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए थे.

भारतीय सेना के आंकड़ों के अनुसार, इस साल पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हुई है. एक अगस्त तक पाकिसतान सेना ने 285 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया है जबकि 2016 में पूरे साल ऐसी 228 घटनाएं दर्ज की गई थीं.

ये भी पढ़े: पेट्रोल खरीदने वाले भूख से नहीं मर रहे, सरकार ने सोच समझकर लगाया टैक्सः केजे अल्फोंस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED