Logo
April 18 2024 09:29 AM

बिहार-छत्तीसगढ़ ने किया नीति आयोग के सीईओ की टिप्पणी को खारिज

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9684

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। बिहार व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भारत के पिछड़ेपन के बारे में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की टिप्पणी को बुधवार को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि अमिताभ कांत ने भारत के पिछड़ेपन के लिए बिहार , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान को जिम्मेदार ठहराया था. इस बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार को जितनी मदद मिल रही है , उससे कहीं और अधिक की आवश्यक्ता है.

बावजूद इसके इस स्थिति में भी यह राज्य तेजी से विकास कर रहा है. मुख्यमंत्री ने पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्सव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राज्य ने स्वास्थ्य व सड़क रेल संपर्क के मोर्चे पर खूब प्रगति की है. लिहाजा ऐसा कहना पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़े: जांच से बचने के लिए कारोबारी ने लगाया मौत को गले

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED