Logo
April 25 2024 08:01 AM

बर्थडे स्पेशल: टी-20 के बादशाह- क्रिस गेल 913 दिनों बाद वनडे क्रिकेट में की वापसी

Posted at: Sep 21 , 2017 by Dilersamachar 9676
दिलेर समाचार, आखिरकार वनडे मैचों में 'कैरेबियाई तूफान' लौट आया. गुरुवार यानी आज (21 सितंबर) जमैकाई धुरंधर क्रिस गेल 38 साल के हो गए. इससे दो दिन पहले ही गेल 2 साल 5 महीने और 29 दिनों बाद वेस्टइंडीज के लिए वनडे खेलने उतरे. इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में गेल की मौजूदगी दिखी.

ये भी पढ़े: खुलासा: आज ये टीम करेगी ईडन गार्डन में होने वाले मैच पर कब्जा

इस वनडे से पहले तक इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि वेस्टइंडीज 2019 वर्ल्ड कप में सीधा प्रवेश पा जाएगा. लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे गेल भी इंग्लैंड के हाथों इंडीज को पिटने से बचा नहीं पाए. इस हार के बाद तय हो गया कि अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए 2018 में उसे क्वालिफायर में खेलना ही पड़ेगा.

आखिरी बार गेल का तूफान 2015 के वर्ल्ड कप में देखने का मिला था, जब 21 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में 61 रनों की पारी भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाई थी.

ये भी पढ़े: शिवसेना का सवाल- बुलेट ट्रेन पर लोन का ब्याज चुकाने के लिए क्या महंगा किया पेट्रोल-डीजल?

-संयोग से उसी वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल ने इंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेल कर गेल के वर्ल्ड कप के सर्वाधिक रनों की पारी (215 रन) को पीछे छोड़ दिया था. गेल ने 28 दिन पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला  दोहरा शतक ठोका था. वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ लंबे वेतन विवाद के बाद इसी साल जुलाई में क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौट आए थे, जब उन्होंने सबिना पार्क में भारत के खिलाफ एकमात्र टी -20 में खेला. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का खिलाड़ियों के साथ अनुबंध विवाद 2014 के बाद से चल रहा था. बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि उनकी शर्तों का पालन करने वाले का ही टीम में चयन किया जाएगा.

इस दौरान गेल दुनियाभर के विभिन्न घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में खेलते रहे. हालांकि वे आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लबाजी नहीं कर पाए और नौ मैचों में केवल 200 रन ही बनाए. और अब 913 दिनों बाद वनडे में वापसी करने वाले गेल के बल्ले से 37 रन (27 गेदों पर) ही निकल पाए.

- क्रिस गेल ने 2005-2017 के दौरान टी-20 में सर्वाधिक 18 शतक जमाए हैं. शतकों के मामले में इनके आस-पास कोई नहीं हैं. माइकल क्लिंजर, ल्यूक राइट और ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम 7-7 टी-20 शतक हैं.

-टी-20 इंटरनेशनल की बात करें, तो गेल ने पहले 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शतक जमा दिया था. तब उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 57 गेंदों में 117 रन बनाए थे.

-टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है. उन्होंने 2013 आईपीएल मुकाबले के दौरान 30 गेंदों में शतक पूरा कर डाला था.

-साथ ही उसी आईपीएल मैच के दौरान बेंगलुरू में 66 गेंदों में 175 रन ठोके थे, जो टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

-कैरेबियाई धुंरधर क्रिस गेल ने इसी साल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले के दौरान इतिहास रच डाला. टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए.

- टी-20 में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है. उन्होंने अब तक 772 छक्के लगाए हैं. कीरोन पोलार्ड उनसे काफी पीछे हैं, जिनके नाम 490 छक्के हैं.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED