Logo
April 19 2024 07:38 PM

चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी का ऐलान: सीधा दी विरोधियों को चुनौती

Posted at: Dec 9 , 2018 by Dilersamachar 9936

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज अब दो दिन दूर हैं, मगर एग्जिट पोल के नतीजों से ने ये संकेत दे दिये हैं कि किस राज्य में किसकी सरकार बन सकती है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजे न तो बीजेपी के लिए अच्छे हैं और न ही कांग्रेस के लिए. क्योंकि एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में भी ऐसे संकेत हैं कि केसीआर यानी के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है. मगर जिस तरह से बीजेपी दावा कर रही है, उससे अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बीजेपी तेलंगाना के सत्ता में आएगी?

दरअसल, तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने संकेत दिए हैं कि अगर राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलते हैं तो ऐसी स्थिति में बीजेपी सरकार का हिस्सा हो सकती है. मतलब इशारा साफ है कि बीजेपी गठबंधन कर सत्ता में किसी तरह आने की कोशिश करेगी. बता दें कि तेलंगाना में इससे पहले टीआरएस की सरकार थी और केसीआर मुख्यमंत्री थे.

ये भी पढ़े: जानें कैसा जाने वाला है आपका सोमवार का दिन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED