Logo
April 20 2024 01:27 PM

बंबई शेयर बाजार: सेंसेक्स 98.32 अंक फिसलकर 37,926 पर और निफ्टी 11,463 पर खुला

Posted at: Aug 10 , 2018 by Dilersamachar 9925

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 98.32 अंक फिसलकर 37,926.05 पर खुला. वहीं निफ्टी  7.35 अंक फिसलकर 11,463.35 पर खुला. सेंसेक्‍स में टाटा मोटर्स (+ 1.50%), वेदांत (+ 1.21%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.65), एनटीपीसी (0.37%) और हीरोमोटोकॉर्प (+ 0.33%) के शेयरों में उछाला देगा गया. 

इससे पहले गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 137 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली के जोर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.64 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा. उसके बाद एक्सिस बैंक तथा एसबीआई का स्थान रहा जो क्रमश: 3.86 प्रतिशत तथा 2.53 प्रतिशत मजबूत हुए.    तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 136.81 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.37 अंक पर बंद हुआ. यह कल रिकॉर्ड 37,887.56 अंक पर बंद हुआ था.    सूचकांक 11 सत्रों में 37,000 अंक से 38,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है. सेंसेक्स का 37,000 का स्तर 26 जुलाई को पहुंचा था. 

 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.70 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,470.70 अंक पर बंद हुआ. यह कल 11,450 की ऊंचाई पर बंद हुआ था कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के बीच विदेशी और घरेलू पूंजी प्रवाह से धारणा को बल मिला. शुद्ध आधार पर अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफालियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 568.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. 

ये भी पढ़े: मनीषा कोइराला ने लिखी अपनी पहली किताब, कैंसर के अनुभव को कुछ यूं किया बयां

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED