Logo
April 19 2024 07:51 PM

कच्छ के नलक्रिकA से BSF ने पकड़ी पाकिस्तानी बोट

Posted at: Mar 3 , 2018 by Dilersamachar 10142

दिलेर समाचार, अहमदाबाद। कच्छ के संवेदनशील नलक्रिक एरिया से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी बोट पकड़ी है। मगर बोट में सवार सभी पाकिस्तानी मछुआरे भागने में कामयाब हो गए।

बीएसएफ ने जो बोट पकड़ी है, वो सिंगल इंजन वाली है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर मछली पकड़ने में होता है। इस बोट से बीएसएफ को मछली, डीजल भरे कैन ही मिले हैं। अभी चार दिन पहले कच्छ में भारत-पाक सीमा से सटे लखपत से पाकिस्तानी बोट मिली थी।

आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के लिए कच्छ अंतरराष्ट्रीय सीमा को टार्गेट बनाया जा रहा है। इस घटना के बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा से सटे गांवों व संवेदनशील एरिया में बीएसएफ के जवानों द्वारा चैंकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़े: यूपी: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने मिलाया बसपा से हाथ

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED