Logo
April 20 2024 09:12 AM

संसद में फेल हुआ बजट सत्र, हंगामे की चढ़ा भेंट

Posted at: Apr 7 , 2018 by Dilersamachar 9653

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। संसद का आज खत्म हुआ बजट सत्र वर्ष 2000 के बाद अब तक का सबसे कम कामकाज वाला सत्र रहा. विधायी कार्यों से जुड़ी शोध संस्था‘ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च’ की रिपोर्ट के अनुसार गत 29 जनवरी से छह अप्रैल तक दो चरणों में संपन्न हुये समूचे बजट सत्र में लोकसभा में मात्र 23 प्रतिशत और राज्यसभा में 28 प्रतिशत कामकाज हो पाया. साल 2000 के बाद यह अब तक का सबसे कम कामकाज वाला सत्र रहा. उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में गतिरोध के लिये एकदूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि सत्र के पहले चरण में लोकसभा में किये गये काम का प्रतिशत 134 और राज्यसभा के काम का प्रतिशत 96 रहा था.

टिप्पणियां पहले चरण में लोकसभा की सात और राज्यसभा की आठ बैठकें हुयी थीं. दूसरी ओर पांच मार्च से शुरू हुये दूसरे चरण में दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार हंगामे के कारण बाधित रहने के कारण कामकाज में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी. कुमार ने बताया कि इस चरण में लोकसभा में चार प्रतिशत और राज्यसभा में आठ प्रतिशत काम ही हो सका. शोध संस्था के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा में निर्धारित समय का 21 प्रतिशत समय कामकाज में खर्च हुआ और राज्यसभा में 27 प्रतिशत समय का ही उपयोग हो पाया.

ये भी पढ़े: एंबुलेंस के इंतजार में खड़ा रहा बेटा, कंधे पर टांगा मां को लगा ऑक्सीजन सिलेंडर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED