Logo
March 29 2024 07:12 PM

CBSE Class 10 Sample Paper: ये हैं 10वीं के छात्रों के लिए बेस्ट सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

Posted at: Feb 12 , 2019 by Dilersamachar 11455

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी. 15 फरवरी से 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2019) शुरू होनी है, जबकि 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा की तारीख नजदीक है, ऐसे में अब स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन पर देना चाहिए. स्टूडेंट्स को नए टॉपिक्स न पढ़के पुराने पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन करना चाहिए. साथ ही सैंपल पेपर सॉल्व करने चाहिए. सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) सॉल्व करने से आपकी तैयारी और बढ़िया हो जाएगी. परीक्षा की तारीख आने तक रोज 1-2 सैंपल पेपर सॉल्व करें. बता दें कि सैंपल पेपर से हमें ये अंदाजा हो जाता है कि पेपर किस तरह का आता है और पेपर में किस तरह के सवाल होते हैं. साथ ही इससे हमारी तैयारी का भी टेस्ट हो जाता है. 10वीं के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स के सैंपल पेपर सॉल्व करने चाहिए. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम इन सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर दे रहे हैं. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक से इन सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

इंग्लिश कम्यूनिकेटिव- English Communicative पीडीएफ

इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर- English Language and Literature पीडीएफ

हिंदी अ- Hindi A पीडीएफ

हिंदी ब- Hindi B पीडीएफ

मैथ्स- Maths पीडीएफ

साइंस- Science पीडीएफ

सोशल साइंस- Social Science पीडीएफ

- पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें.

- पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.

- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर सैंपर पेपर डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़े: भतीजे अखिलेश पर लगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जानें से रोक तो बुआ मायावती ने कही ये बात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED