Logo
April 20 2024 03:27 PM

अमेठी पुलिस दे रही अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट को चुनौती,कथित ऑडियो वायरल ।

Posted at: Sep 1 , 2017 by Dilersamachar 9705

दिलेर समाचार, शिवकेश शुक्ला, अमेठी। कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से ही खाकी वर्दी किस तरह बदनाम होती है, इसकी तस्वीर अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली अंर्तगत अलीगंज चौकी में देखने को मिली जहां आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अपनी गाड़ी लेने आये पीड़ित से छोड़ने के एवज में कथित तौर पर घूस मांगा चौकी इंचार्ज किस तरह से तौर घूस मांग रहा है, जिसका कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

क्या है मामला-
आमजन में विश्वास और मित्र पुलिस का दावा करने वाली  पुलिस के हालात असलियत में क्या है, ये चौकी इंचार्ज के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद आसानी से समझा सकता है वारयल आडियो की सच्चाई की पड़ताल करने के लिये हम पीड़ित अनिरुद्ध तिवारी पुत्र राम लखन तिवारी निवासी ग्राम पूरे टाडा मझगवां कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी के पास पहुचे तो पीड़ित ने वायरल वीडियो को सही बताते हुए मित्र पुलिस का आमजन मानस के प्रति व्यवहार को बया कर डाला ।

जब अमेठी की मित्र पुलिस ने दिखाया अपना असल चेहरा-
पीड़ित ने अनुसार उसने मई माह में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा मुसाफिरखाना कोतवाली में दर्ज कराया था पुलिस को चोरी के इस मामले में चोर की तलाश थी कि इसी बीच हप्ते पूर्व एक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर पीड़ित की चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया पीड़ित का आरोप है कि मोटर साइकिल मिलने की सूचना पाकर जब वह अलीगंज चौकी इंचार्ज के पास पहुँचा तो चौकी इंचार्ज मोटर साइकिल देने को लेकर सुविधा शुल्क की डिमाण्ड करने लगे सुविधा शुल्क की डिमांड न पूरी होने पर चौकी इंचार्ज ने मुकदमा ठोकने की धमकीदेते हुए कहा कि पुलिस मारी मारी फिर रही है और तुम मज़ा कर रहे अब तुम चाहे इंटरनेशनल कोर्ट से ऑर्डर क्यो लाओ फिर भी मैं तुम्हारी गाड़ी रिलीज नही करूँगा चौकी इंचार्ज की सारी बातो को पीड़ित ने रिकॉर्ड कर डाला और बाद यही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

जाँच हुई तो फस सकती है एक और घूसखोर की गर्दन -
हालांकि हम वारयल ऑडियो की तकनीकी पुष्टि नही करते लेकिन इस  मामले में तो पीड़ित और चौकी इंचार्ज के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है, लेकिन कथित घूस कांड के इस घिनौने खेल में योगी सरकार और अमेठी के पुलिस अमले के उच्चाधिकारी कितना कड़ा कदम उठाते है यह तो आने समय ही बतायेगा ।

इनका कहना है -
इस मामले को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बी सी दूबे से बात की गयी तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नही है ऑडियो सुनने के बाद जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

ये भी पढ़े: हर दो मिनट मे हुई मौत का कारण बनता है प्रदूषण

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED