Logo
April 19 2024 03:02 PM

बुलेट ट्रेन परियोजना पर चिदंबरम ने कसा शिकंजा

Posted at: Oct 1 , 2017 by Dilersamachar 9729

दिलेर समाचार,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह नोटबंदी जैसा कदम होगा. इससे हर चीज खत्म हो जाएगी. उन्होंने रेलवे सुरक्षा को बेहतर करने का भी सुझाव दिया.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर कसा निशाना

मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों परेल और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री का बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि 'ताकतवर और रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा' है. चिदंबरम ने यह भी सुझाव दिया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च करने के बजाए रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बुलेट ट्रेन नोटबंदी की तरह होगी. सुरक्षा सहित हर चीज को यह खत्म कर देगी.' उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं. एक लाख करोड़ रुपये रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर.

ये भी पढ़े: सलमान खान के साथ टीवी पर लौटी 'अंगूरी भाभी'....

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED