Logo
April 20 2024 01:15 AM

चित्रदुर्ग : कांग्रेस को वोट बैंक के लिए इतिहास तोड़ने मरोड़ने की आदत : पीएम मोदी

Posted at: May 6 , 2018 by Dilersamachar 9615

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ये वो धरती है जहां पर जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का मंत्र जीवंत होता है. यहां सौ साल में 70 साल अकाल रहता है, उसके बावजूद प्रगतिशील किसानों ने नया इतिहास बनाया है. यहां पर देश के लिए मर मिटने वाले वीर जवानों की पराक्रम गाथाएं एक से बढ़कर एक हैं. यह वैज्ञानिकों की भी धरती है. 

पीएम ने कहा कि, यहां इसरो, डीआरडीओ, बार्क आदि नए-नए अनुसंधान कर रहे हैं. यह देश के लिए गर्व की बात है. इसरो के इसी चित्रदुर्ग ईकाई चंद्रयान-2 की तैयारी कर रही है. इस मिशन में लगे सभी वैज्ञानिकों को मैं धन्यवाद देता हूं.  मैं यहां की वीरांगना को नमन करता हूं. वीरा मड़करी के साहस और शौर्य उस दलित वीरांगना से सीख सकते हैं. 
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसे वोट बैंक के लिए इतिहास और भावनाअों को मरोड़ने की आदत हो गई है. वीरा मड़करी को भूलकर वे सुलतानों की जयंती मनाने में लगे हैं. चित्रदुर्ग के लोगों का अपमान किया है.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 'पीपीपी कांग्रेस' हो जायेगी. पीएम मोदी ने कहा था कि, ‘‘15 मई ( जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा ) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब , पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी.’’ उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी. आपको बता दें कि, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं और 15 मई को नतीजे की घोषणा होगी

ये भी पढ़े: आपके किचन की ऐसी चीजें जो बना देगी आपकी लाइफ

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED