Logo
March 29 2024 10:58 AM

बिहार में बाल विवाह रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शुरू की ये योजना

Posted at: Oct 10 , 2018 by Dilersamachar 10443

दिलेर समाचार, पटना: बिहार में उन सभी इंटर पास छात्राओं को 10-10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे जिनकी शादी नहीं हुई है. अविवाहित लड़कियों के लिए राज्य सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य है कि राज्य में बाल विवाह के खिलाफ उनके अभियान को बल मिले. इस योजना को राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को मंज़ूरी दे दी है. ये योजना इसी वर्ष से लागू कर दी गई है जिसके तहत करीब ढाई लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके अलावा नीतीश कुमार की सरकार ने अब साइकिल योजना में भी पांच सौ रुपये की राशि का इज़ाफ़ा किया है और वर्तमान में नौवी कक्षा के छात्र-छात्राओं को ढाई हज़ार की जगह तीन हज़ार की राशि दी जाएगी.   माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने बाल विवाह के बहाने महिलाओं और छात्रों के बीच अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए इन दोनों योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर लगा कर इसी वित वर्ष से लागू कर दिया है. दरअसल, नीतीश को इस बात का अंदाज़ा है कि नये वोटर की भूमिका लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव में अहम होने वाली है. इसलिए चुनाव के कुछ महीने पूर्व उन्होंने ये योजना लागू कर दी है.

अभी बिहार सरकार जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक बच्चियों को क़रीब 54100 की राशि देती है. सरकार का मानना है कि जब तक कोई प्रोत्साहन राशि बाल विवाह जैसे प्रथा के ख़िलाफ नहीं दी जाती है तब तक ये सफल नहीं हो सकती.

ये भी पढ़े: नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये 10 शानदार मैसेजेस....

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED