Logo
April 16 2024 08:30 PM

Commonwealth Games 2018: जीत के साथ हुआ बैडमिंटन में भारत का आगाज, मिक्स्ड टीम वर्ग में दी श्रीलंका को मात

Posted at: Apr 5 , 2018 by Dilersamachar 9630

दिलेर समाचार, गोल्ड कोस्ट। भारतीय बैडमिंटन टीम ने 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. भारत ने वीरवार को कैरारा स्पोटर्स एरेना-2 में मिक्स्ड टीम वर्ग के ग्रुप-ए में श्रीलंका को 5-0 से मात दी. अगले राउंड में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. मुकाबले के पहले मैच में मिक्स्ड डबल्स में भारत के प्रणव चैरी चोपड़ा और रुतविका गडे का सामना श्रीलंका के सचिन दियास और थिलिनि प्रामोडिका हेंडाहेवा से था.

भारतीय जोड़ी ने अपने विपक्षी को 21-15, 19-21, 22-20 से मात देते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, श्रीलंकाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वो लय को बनाए रखने और कुछ अपनी गलतियों के कारण मैच हार गईं.  दूसरा मुकाबला पुरुष एकल वर्ग में था जिसमें भारत के किदाम्बी श्रीकांत और श्रीलंका निकुला करुणारत्ने कोर्ट पर थे. भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से 21-16, 21-10 से मैच अपने नाम कर मुकाबले में भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

टिप्पणियां सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल के अगले मुकाबले में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ने और वुवेंका गूनथिलेका के सामने उतरे और 21-17, 21-14 से मुकाबला जीत ले गए.अगला मुकाबला महिला एकल वर्ग में था. इसमें भारत की सायना नेहवाल कोर्ट पर थीं. विश्व की इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रीलंका की मधुशिका दिलरुक्शी बेरूवेलागे को मात देने में कोई भी परेशानी नहीं हुई. सायना ने यह मैच 21-8, 21-4 से अपने नाम किया.

ये भी पढ़े: फेसबुक ने साझा किए 8 करोड़ 70 लाख यूजर्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED