Logo
March 29 2024 02:10 AM

सीएसई ने किया सानिया मिर्जा से ऐसा अनुरोध की आप भी पड़ जाएंगे सोच में

Posted at: May 22 , 2018 by Dilersamachar 9997

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। शोध व परामर्श संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से कुक्क्ट (Poultry) उत्पाद से जुड़े एक ‘भ्रामक’ विज्ञापन से अलग होने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कुक्कट विकास एवं सेवा प्राइवेट लिमिटेड के इस विज्ञापन को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) भ्रामक करार दे चुका है.

सीएसई ने एक बयान में कहा वह एएससीआई के हाल में किए गए फैसले का स्वागत करती है कि उसने सानिया मिर्जा की भूमिका वाले एक विज्ञापन को भ्रामक करार दिया क्योंकि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया था.

सीएसई ने पहले ही सानिया से खुद को इस विज्ञापन से अलग करने का अनुरोध किया था. गौरतलब है कि विज्ञापन में गलत तरीके से दावा किया गया कि कुक्कुट क्षेत्र एंटीबायोटिक का दुरुपयोग नहीं करता है. साथ ही विज्ञापन में सीएसई की 2014 की भी एक रपट का दुरुपयोग कर उसकी गलत व्याख्या की गई.

ये भी पढ़े: Race 3 से कही बदनाम ना हो जाए सल्लू, उड़ रहा है मजाक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED