दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दरिंदगी का चेहरा सामने आया है. दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग बच्ची से रेप की घटना हुई है. दरअसल, दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा से बलात्कार किया गया है. आरोपी इलेक्ट्रेशिय ने स्कूल में लगे वाटर पंप के अंदर छात्रा से रेप किया.
बताया जा रहा है कि उसी स्कूल का इलेक्ट्रिशियन छात्रा का मुंह दबाकर पम्प के पास ले गया और वहीं वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना गुरुवार की है. इतना ही नहीं, वाटर पंप भी एनडीएमसी का है.
इससे पहले बीते महीने दिल्ली के आदर्श नगर में आठ साल की बच्ची के साथ रेप की बात सामने आई थी. उस मामले में आरोप था कि बच्ची के बड़ भाई ने ही उसके साथ रेप किया था.
ये भी पढ़े: Facebook को पछाड़ YouTube बनी नंबर 2 वेबसाइट, पढ़ें कहां हुआ ये
Copyright © 2016-19. All rights reserved. Powered by Dilersamachar