Logo
April 20 2024 01:07 PM

आज उठेगा राज्यसभा के शून्यकाल में दिल्ली का सीलिंग मुद्दा

Posted at: Dec 13 , 2018 by Dilersamachar 10243

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सालों से सीलिंग का बहुत हल्ला है। मकानों, दुकानों से लेकर बाजारों तक में दिल्ली नगर निगम सीलिंग कर रहा है। व्यापारी सड़कों पर धरने दे रहे हैं। विभिन्न पार्टी के नेता सदनों से लेकर अब सुप्रीम कोर्ट तक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह सीलिंग का मुद्दा बृहस्पतिवार को राज्यसभा में उठाएंगे। सांसद ने राज्यसभा में शून्य काल में चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

गौरतलब है कि राज्यसभा में सदस्यों को शून्य काल के दौरान किसी विषय पर चर्चा के लिए अब सुबह साढ़े नौ बजे तक सभापति के समक्ष नोटिस देना होगा। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को ही उच्च सदन के सदस्यों की सर्वदलीय बैठक में बताया कि शून्य काल के लिए ऑनलाइन नोटिस देने की कामयाबी के बाद अब नोटिस देने की अवधि आधा घंटा पहले कर दी गई है। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र से लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अंतिम पूर्ण सत्र है।

 

ये भी पढ़े: बढ़ी भारतीय नौसेना की ताकत, शामिल हुआ 'DSRV'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED