Logo
April 20 2024 11:03 AM

ऐसे करें अपने पति के दिल पर राज

Posted at: Aug 24 , 2017 by Dilersamachar 9815

दिलेर समाचार, अगर आप शादीशुदा जीवन का पूरा आनंद उठाना चाहती हैं तो सास को खुश रखना बेहद जरूरी है. पर कई महिलाएं खासतौर वे जिनकी नई-नई शादी हुई है, इस रिश्ते को संभाल नहीं पाती हैं और शादीशुदा जिन्दगी को कड़वाहट से भर लेती हैं.सास को खुश रखना इतना मुश्किल भी नहीं है. अगर आप चाहें तो अपने थोड़े से प्रयास से इस रिश्ते को खुशनुमा बना सकती हैं:

1. आप एक परिवार से अलग होकर एक दूसरे परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं. आपके आने से पहले ये परिवार अपने आप में पूरा था. अग आप भी उसका हिस्सा है. उनकी अपनी आदतें होंगी और अपने ट्रेडिशन . अपनी जरूरत और मर्जी के हिसाब से सबकुछ बदलने की बात सोचकर नए घर में न आएं. अपनी बात उन्हें बताएं और उनका भी प्वांइट ऑफ व्यू जानने की कोशिश करें. ऐसा करके एक साझा रास्ता निकालकर आगे बढें.

2. अपने साथ पहले से ही कोई तय सोच लेकर नए घर में प्रवेश न करें. अपने सास-ससुर के नए विचारों को खुले दिल से स्वीकार करने की कोशिश करें. आपको उनके लिए खुद को पूरी तरह से बदलने की जरूरत नहीं है लेकिन उनमें भी सबकुछ बदलने की बात न सोचें.

3. आप ये जानने की कोशिश करें कि ऐसा क्या है जो आपको भी पसंद है और उन्हें भी. दुनिया में लगभग हर महिला को घूमना-फिरना और खरीदारी करना पसंद होता है. महिलाएं टीवी पर अपना पसंदीदा शो भी शौक से देखती हैं. अगर आप कहीं ऐसी जगह बाहर जा रही हैं जहां आप अपनी मदर इन लॉ को ले सकती हैं तो जरूर ले जाइए. इससे आप दोनों के बीच प्यार और भरोसा बढ़ेगा. साथ में बैठकर टीवी देखना भी बुरा आइडिया नहीं है.

4. आप अपने सास-ससुर के साथ दोपहर का खाना बाहर खाने जा सकती हैं. आप उन्हें उनके पसंदीदा रेस्त्रां में ले जाकर उनके पसंद का ऑर्डर दे सकती हैं.

5. आपको झूठा प्यार दिखाने की जरूरत नहीं. अगर आपको उनकी परवाह है तो वो आपके हाव-भाव में झलकेगा. आप उनसे उनके बचपन के बारे में बात कर सकती हैं. उनकी पसंद जानने की कोशिश कर सकती हैं.

6. उन्हें भी वक्त दें और खुद को भी वक्त दें. आप उस परिवार के लिए और वो परिवार आपके लिए बिल्कुल नया है. ऐसे में कुछ भी तुरंत चाह लेना और उम्मीद कर लेना गलत होगा. आप दोनों को कुछ वक्त लेने की जरूरत है.

7. आप अपने पति के साथ सम्मानपूर्वक रहिए. आपकी सास को जब ये एहसास हो जाएगा कि आप उनके बेटे से बहुत प्यार करती हैं तो आपका रिश्ता भी मजबूत होगा. अपने पति को कभी भी ऐसी स्थिति में न डालें जिसमें उसके आगे आप और उसकी मां प्रतिद्वंद्वी नजर आएं.

8. आप अपने पति और सास-ससुर के बीच एक पुल की तरह काम कीजिए. इससे आपका सम्मान भी बढ़ेगा और लोग आपको पसंद भी करेंगे. एक बात ध्यान रखें शादीशुदा जिंदगी में आपको अपनी पहचान और सोच बदलने के लिए कोई नहीं कहता और न ही उसकी कोई जरूरत है. जरूरत है तो सिर्फ धैर्य से काम लेते हुए सबकी सुनने और सही ढंग से अपनी बात रखने की

ये भी पढ़े: 28 को आएगा बवाना विधानसभा उपचुनाव का नतीजा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED