Logo
April 24 2024 07:59 PM

दिल को रखना चाहते हैं जवां तो हफ्ते में 5 बार करें ये काम

Posted at: May 23 , 2018 by Dilersamachar 9626

दिलेर समाचार, अगर आप अपने हृदय और ब्लड सेल्स को स्वस्थ और जवां रखना चाहते हैं तो आपको एक सप्ताह में चार से पांच बार व्यायाम करना चाहिए. यह नया अध्ययन ‘द जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया है कि किसी भी तरह का व्यायाम करने से, हृदय संबंधी बीमारियों की वजह से मौत का खतरा कम होता है. इस अध्ययन में यह भी सामने आया है कि अलग-अलग तरह के व्यायाम से विभिन्न आकार की रक्तवाहिनियां अलग-अलग तरह से प्रभावित होती हैं. 


इस अध्ययन के मुताबिक एक सप्ताह में दो से तीन बार करीब 30 मिनट तक व्यायाम करना मध्यम आकार वाली रक्तवाहिनियों को निर्बाध रखने के लिए पर्याप्त होता है. वहीं एक सप्ताह में चार से पांच दिन व्यायाम करने से बड़े आकार वाली रक्तवाहिनियां जवां रहती हैं. डलास के इंस्टीट्यूट फॉर एक्सरसाइज एंड एनवायरनमेंट मेडिसिन (आईईईएम) के बेंजामिन लेवाइन ने बताया, ‘‘यह काम बेहद उत्सुकता से भरा हुआ था क्योंकि इससे व्यायाम प्रोग्राम तैयार करने में मदद मिलेगी.’’ 


 

लेवाइन ने काह ‘‘हमारे समूह का पहले किया गया काम बताता है कि 70 साल की उम्र होने तक इंतजार करने से बहुत देर हो जाती है और तब तक हृदय की जो हालत हो चुकी रहती है , उसे सामान्य या उसके करीब लाना लगभग असंभव होता है.’’ 

ये भी पढ़े: भारतीयों को मानसिक रूप से गुलाम बनाने की साजिश रच रही है चीनी कंपनी UC News

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED