Logo
April 24 2024 12:02 PM

फैंस ने किया राहुल द्रविड को 'सेल्यूपट', कहा 'राहुल द्रविड़ हों पीएम'

Posted at: Feb 27 , 2018 by Dilersamachar 9959

दिलेर समाचार, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्‍डकप विजेता भारतीय U19 टीम के कोच रा‍हुल द्रविड़ ने अपनी दरियादिली से फैंस को काफी प्रभावित किया है. राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर टीम ने इसी माह न्‍यूजीलैंड ने आयोजित U19 वर्ल्‍डकप जीता था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के हर सदस्‍य को 30-30 लाख, कोच द्रविड़ को 50 लाख और कोचिंग स्‍टाफ को 20-20 लाख रुपये का पुरस्‍कार देने की घोषणा की थी. सपोर्टिंग स्‍टाफ को अपने से कम राशि मिलने से आहत द्रविड़ ने BCCI से अपने सहित सारे कोचिंग स्‍टॉफ की पुरस्‍कार राशि में एकरूपता रखने का आग्रह किया. उनके इस अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए बोर्ड द्रविड़ सहित सारे कोचिंग स्‍टाफ को एक बराबर 25 लाख रुपये की राशि देने को राजी हो गया है.

बेशक बीसीसीआई के नए ऐलान से द्रविड़ की पुरस्‍कार राशि 50 लाख रुपये से कम होकर 25 लाख रुपये हो गई लेकिन वे अपने कोचिंग स्‍टाफ की राशि प्रति सदस्‍य 5-5 लाख रुपये बढ़वाने में सफल हो गई. अपने सपोर्ट स्‍टाफ का ध्‍यान रखने की द्रविड़ की इस दरियादिली ने हर किसी का दिल जीत लिया. उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी का कारण टीम इंडिया की 'वॉल' और 'मिस्‍टर रिलायबल' कहे जाने वाले द्रविड़ की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की. संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने ट्वीट कर कहा, क्‍या हम द्रविड़ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन सकते हैं. मैं जानता हूं कि यह बात कुछ लोगों को मूर्खतापूर्ण लगेगी लेकिन भारत को  इस तरह के शख्‍स की ही जरूरत है. ददलानी के अलावा कई फैंस भी मानते हैं कि द्रविड़ देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं.

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: बडगाम और सौरा हमले में शहीद हुए दो पुलिसकर्मी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED