Logo
April 19 2024 11:19 AM

सरकारी डस्टबिन में पनपा डेंगू, 8 मामलों से इस जिले में मचा हड़कंप

Posted at: Oct 7 , 2018 by Dilersamachar 9648

दिलेर समाचार, जिला बिलासपुर के बाद अब कांगड़ा जिले में भी डेंगू ने पांव पसारे हैं। जयसिंहपुर उपमंडल की हरोट पंचायत में डेंगू के आठ मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। दो गांवों में सौ से ज्यादा परिवार हैं, जिनमें कोई न कोई सदस्य बीमार है। चौंकाने वाली बात है कि पंचायत को सरकार की ओर से दिए गए प्लास्टिक के कूड़ेदान में डेंगू का लारवा मिला है।

कांगड़ा जिले में शोध के लिए पहुंची नेशनल मलेरिया शोध संस्थान दिल्ली की टीम ने इसका खुलासा किया है। टीम ने पानी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं। वहीं, डेंगू से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बुखार से पीड़ितों को भी डेंगू होने का डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के हरोट और जरयालाहड़ गांवों से बुखार के मामले रिपोर्ट हो रहे थे।

इसी बीच कांगड़ा में अपने शोध के लिए नेशनल मलेरिया शोध संस्थान दिल्ली की टीम आई हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमों को हरोट और जरयालाहड़ गांवों में जांच के लिए भेज दिया। शनिवार को टीमों ने जांच के दौरान ही बुखार पीड़ित आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि कर दी। इसके बाद टीमों ने डेंगू पनपने के संभावित स्थानों का जायजा लिया।

ये भी पढ़े: मांगने गए थे 'इंसाफ', पर मिली लाठियां डंडे, कइयों के फूटे सिर और बहा खून, देखिए तस्वीरें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED