Logo
March 29 2024 01:17 AM

पूर्व राष्ट्रपति ने किया देश के श्रेष्ठ स्कूलों और अध्यापकों को सम्मानित

Posted at: Feb 1 , 2018 by Dilersamachar 9717

दिलेर समाचार, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को दिल्ली में देशभर से चुने गए श्रेष्ठ स्कूलों, केंद्रों, अध्यापकों, प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू किए गए ट्रांसफार्मिंग एजुकेशन अवार्ड के तहत पूर्व राष्ट्रपति ने स्कूलों व कोचिंग सेंटर को टीचिंग ग्रांट स्वरूप और अध्यापकों, प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों को बतौर अवार्ड एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार बांटे। इस मौके पर लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल और प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल भी मौजूद थे।

डॉ. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे एलपीयू के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयासों से ही देश की शिक्षा में गुणवत्ता आएगी और प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इन अवार्ड से शिक्षा के पहले दर्जे से ही अभूतपूर्व और रचनात्मक परिणाम सामने आएंगे। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे शिक्षा संबंधित नवीनतम प्रयासों की ओर से आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें।

ये भी पढ़े: UP : अब नहीं बरती जाएगी परीक्षा केंद्र में कोई लापरवाही, सीसीटीवी कैमरों से होगी पैनी नजर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED