Logo
April 19 2024 11:39 PM

राष्ट्रीय शालेय कुश्ती में मध्यप्रदेश की और से हंसाबेन राठौर ने जीता रजत पदक

Posted at: Jan 6 , 2018 by Dilersamachar 10665

दिलेर समाचार, इंदौर। नई दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में 3 से 9 जनवरी तक खेले जा रहे 63वीं राष्ट्रीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला पहलवानों ने शानदार कुश्ती प्रदर्शन करते हुए अभी तक 2 पदक झटक लिए है | आज प्रतियोगिता के दुसरे दिन कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान देपालपुर की महिला पहलवान कुमारी हंसाबेन राठौर ने 44किलोग्राम फ्री स्टाईल महिला वर्ग (अंडर-14) में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया | इससे पहले प्रतियोगिता के पहले दिन ही मध्यप्रदेश की और से उज्जैन की महिला पहलवान कुमारी भावना सिंगनाथ ने प्रदेश के लिए पहला कास्य पदक जीता था | अन्तराष्ट्रीय कोच वीरेन्द्र निचित और गजेन्द्र बागड़ी पहलवान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली भावना उज्जैन के समीप स्थित शिप्रा पुरा गांव से रोजाना किमी साइकिल चलाकर क्षीरसागर कुश्ती एरिना उज्जैन में प्रैक्टिस के लिए जाती है | उनके कोच कहते है की यह पदक उनकी लगन और महनत का नतीजा है |

 

दिलेर समाचार, कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान देपालपुर की महिला पहलवान कुमारी हंसाबेन राठौर ने अपने पहले मुकाबले में झारखण्ड की कुमारी पूनम ओरावा को हराया सेमीफाइनल में दिल्ली की कुमारी आरती को हराते हुए फाईनल में स्थान पक्का किया, परन्तु फाइनल में अपनी जित का सिलसिला बरकरार नहीं रख सकी व फाईनल मुकाबले में हरियाणा की महिला पहलवान कुमारी सविता से तकनिकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गई | हंसाबेन राठौर के रजत पदक से संतोष करना पडा | उनके कोच राम यादव कहते है की यह पहला मौका है जब देपालपुर जेसे ग्रामीणअंचल से किसी महिला पहलवान ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीता हो | हंसाबेन राठौर के पदक जितने परकृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान देपालपुर के कोच राम यादव व संस्थापक अनिल राठौर के अलावा संस्थान के सरक्ष अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है | 

ये भी पढ़े: अवैध हुक्का से उठी आग की चिंगारी ने कमला मिल्स कंपाउंड को जलाकर राख कर दिया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED