Logo
April 24 2024 12:06 PM

जाट आंदोलन संबंधित 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई नहीं करेगी हरियाणा सरकार

Posted at: May 23 , 2018 by Dilersamachar 10214

दिलेर समाचार- हरियाणा सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय के सदस्यों द्वारा 2016 में किए आंदोलन के संबंध में दर्ज मामलों में से 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई ना करने का फैसला किया है.

आंदोलन से जुड़े एक मामले में फिर शुरू हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बताया कि उसने मामले वापस लेने की मांग की है.

हरियाणा के महाधिवक्ता बी आर महाजन ने कहा , ‘‘ हमने बयान दिया है कि राज्य सरकार 407 मामलों में अगली सुनवाई की तारीख तक आगे नहीं बढ़ेगी जिनमें मामले वापस लेने की मंजूरी दी गई. ’’

सुनवाई के दौरान न्याय मित्र अनुपम गुप्ता ने आगजनी और हिंसा से जुड़े मामलों समेत अन्य मामले वापस लेने के राज्य सरकार के कदम पर आपत्ति जताई.

न्यायमूर्ति ए के मित्तल और न्यायमूर्ति टी एस ढिंडसा की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की.

ये भी पढ़े: इरफान खान अपना इलाज करवारक जल्द लौट सकते हैं इंडिया, अपनी फिल्म 'कारवां' का करेंगे प्रमोशन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED