Logo
March 29 2024 07:55 AM

जल्द बाजार के आधार पर तय होगी होम लोन दरें

Posted at: Dec 6 , 2018 by Dilersamachar 10073

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। होम लोन लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल से होम लोन की प्राइसिंग बैंक नहीं, बल्कि बाजार के आधार पर तय की जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह घोषणा की है कि अप्रैल 2019 से बैंकों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह सभी फ्लोटिंग रेट के लोन्स को बाहरी बेंचमार्क के आधार पर तय करें। यानी आरबीआई जब भी ब्याज दरों में कमी करेगा, उसके तुरंत बाद सभी बैंकों को अपने कर्ज की दरों को एक कॉमन बेंचमार्क के आधार पर तय करना होगा और उन्हें इसका स्प्रेड लोन की पूरी अवधि में एक समान ही रखना होगा।

इन लोन को या तो आरबीआई के पॉलिसी रेपो रेट या फाइनैंशल बेंचमार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मुहैया कराए जाने वाले भारत सरकार के 91 दिनों के ट्रेजरी बिल यील्ड या एफआईआईएल की ओर से पेश किए जाने वाले भारत सरकार के 182 दिनों के ट्रेजरी बिल यील्ड या किसी अन्य बेंचमार्क मार्केट इंटरेस्ट रेट से लिंक करना होगा।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने कहा कि हम लोन पर ट्रांसपैरेंसी को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके तहत हमने कर्ज पर ब्याज दरों को अप्रैल 2016 में बेस रेट की जगह पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स से लिंक किया था। इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए हम बैंकों के लिए यह अनिवार्य कर रहे हैं कि अप्रैल 2019 के बाद बैंक पर्सनल और एसएमई लोन्स को इससे लिंक करें।

बताते चलें कि आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल एडवाइजर जनक राज की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने पहली बार इंटरनल बेंचमार्क्स के मौजूदा सिस्टम के बजाय बैंकों को अपने फ्लोटिंग रेट वाले लोन के लिए बाहरी बेंचमार्कों का उपयोग करने की सिफारिश की थी। इंटरनल बेंचमार्कों में प्राइम लेंडिंग रेट, बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट, बेस रेट और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट शामिल हैं।

कई सालों से आरबीआई फ्लोटिंग रेट लोन के मामले को हल करने की कोशिश कर रहा है, जो बाजार के बढ़ने पर आसानी से दरों को बढ़ा देते हैं, लेकिन ब्याज दरों में कमी होने पर उसका लाभ लोगों को तुरंत नहीं देते हैं।

देश में सिर्फ सिटी बैंक ही होम लोन्स के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क का इस्तेमाल करता है। इस साल मार्च में बैंक ने होम लोन स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें होम लोन की दरें सरकार के 91 दिनों के ट्रेजरी बिल से लिंक थीं। सिटी बैंक के हेड ऑफ सिक्योर्ड लैंडिंग रोहित राजन ने कहा कि हमें विश्वास है कि फ्लोटिंग रेट होम लोन्स के लिए बाहरी बेंच मार्क का इस्तेमाल करने से आखिरी यूजर को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े: पाक से आया फलों का ट्रक, अंदर छिपा था लाखों का सोना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED