Logo
April 20 2024 03:12 PM

हैदराबाद पुलिस ने पूरा किया कैंसर पीड़ित 6 साल के बच्चे का सपना

Posted at: Apr 5 , 2018 by Dilersamachar 9650

दिलेर समाचार, हैदराबाद। ब्लड कैंसर से पीड़ित चल रहे छह वर्षीय बच्चे का सपना उस समय साकार होने जैसा हो गया जब उसे एक दिन के लिए रचाकोंडा का पुलिस आयुक्त बनाया गया. उसे खुद यहां के आयुक्त महेश भागवत ने एक दिन के लिए यह पद दिया. दूसरी कक्षा के छात्र डी एहसान का सपना एक गैर सरकारी संगठन ( एनजीओ) ‘ मेक ए विश फाउंडेशन’ ने पूरी की. इस एनजीओ ने एहसान के सपनों को लेकर उसके माता- पिता से बातचीत की थी. यह बच्चा तेलंगाना जिले के मेडक का रहनेवाला है. एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भागवत के साथ मिलकर उन्हें एहसान के सपने के बारे में बताया.

बच्चे के सपने के बारे में जानकर भागवत ने खुशी से उसे एक दिन के लिए अपना पद दे दिया. एहसान ने सीसीटीवी कैमरे के सही से संचालन को लेकर सलाह दी. इसके अलावा उसने कहा कि वह संपत्ति से संबंधित अपराधों पर रोक लगाना चाहता है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शी टीम’ को बढ़ाना चाहता है.

ये भी पढ़े: आज होगा काला हिरण शिकार मामले में सलमान पर फैसला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED