Logo
April 19 2024 04:37 AM

प्लेसमेंट में IIT छात्र का जलवा, इस छात्र को दिया 1.5 करोड़ रुपए का पैकेज

Posted at: Dec 5 , 2018 by Dilersamachar 9856

दिलेर समाचार, नर्इ दिल्ली। आईआईटी के विभिन्न कैंपस में एक दिसंबर से मई 2019 तक के लिए शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन एक छात्र को 1.50 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है। आईआईटी रुड़की में माइक्रोसॉफ्ट ने छात्र को 1.50 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। हालांकि कंपनी ने कैंडिडेट की सैलरी डिटेल शेयर करने से इनकार कर दिया है। एचआर हेड ने कहा कि कंपनी और उम्मीदवार के बीच का मामला है। दरअसल आईआईटी रुड़की में 10 कंपनी पहुंची। पहले दिन महज कुछ घंटों में 215 छात्रों को नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया। माइक्रोसॉफ्ट ने कुल 22 छात्रों को यहां से चुना है। जिसमें से तीन को विदेश में काम करना होगा। भारत के लिए छात्रों को 47 लाख रुपए सालाना का ऑफर दिया गया है। वहीं कैब उबर कंपनी ने युवाओं के 1 करोड़ का ऑफर दिया है।

इस बात की पुष्टि प्लेसमेंट सेल के सदस्यों ने की है। माइक्रोसॉफ्ट और उबर अबतक की एकमात्र कंपनियां हैं जो 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज पेश कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एचआर हेड ईरा गुप्ता ने कहा कि "भारत माइक्रोसॉफ्ट के लिए बेहतर और मुफीद जगह है।" इस साल हमने भारत में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को 400 से अधिक नौकरी की पेशकश की है और आठ आईआईटी में असाधारण प्रतिभा की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत और दुनियाभर के स्कूलों में प्लेसमेंट के जरिए प्रतिभाओं को पहचान रही है। ईरा गुप्ता ने कहा, "जिन छात्रों का चयन किया जाता हैं उन्हें भारत में और विदेशों में सेवा ली जाती है। साथ ही उनसे पूछा जाता है कि वह कहां बेहतर काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: CM योगी से की सुबोध कुमार के परिवार ने मुलाकात, मिला न्याय का भरोसा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED