Logo
April 18 2024 04:23 PM

मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये के आसपास, राज्य के 12 शहरों में 91 रुपये के ऊपर बिक रहा

Posted at: Sep 18 , 2018 by Dilersamachar 9991

दिलेर समाचार, मुंबई में पेट्रोल के दाम लगातर आसमान छू रहे हैं। सोमवार को पेट्रोल का खुदरा मूल्य बढ़कर 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया। रविवार को यह 89.29 रुपये पर था। वहीं डीजल 17 पैसे बढ़कर 78.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों की तुलना में मुंबई में ईंधन की कीमतें सर्वाधिक हैं। ।

महाराष्ट्र में अन्य राज्यों की तुलना में ईंधन की कीमतें सबसे अधिक है क्योंकि यहां पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक यानी 39 प्रतिशत से कुछ अधिक वैट लगता है। इसमें पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर एक रुपये का अधिभार भी शामिल है। ।

राज्य सरकार ने मुंबई, ठाणे और नवीं मुंबई में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत वैट लगाया है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह 26 प्रतिशत है। इसी तरह डीजल पर तीन शहरों में 21 प्रतिशत वैट और अन्य शहरों में 22 प्रतिशत वैट है। साथ ही एक रुपये प्रति लीटर का अधिभार भी लगता है।

मुंबई में 31 अगस्त के बाद से अब तक पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 3.92 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। ।

इस बीच, राज्य के कई शहरों में पेट्रोल 90 से 91 रुपये प्रति लीटर के बीच बिक रहा है। जैसे परबनी में पेट्रोल 91.27 रुपये और डीजल 79.15 रुपये प्रति लीटर है। यह देश में सबसे अधिक है। ।

इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन की अधिक लागत के कारण कुछ शहरों में ईंधन के दाम मुंबई से ज्यादा हैं। ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शहरों में परभानी, नंदुरबार, नांदेड़, लातूर, जलगांव, बीड, औरंगाबाद और रत्नागिरी समेत अन्य है। यहां पेट्रोल 90 रुपये के ऊपर चल रहा है। 

 

ये भी पढ़े: तेजाब हमले की शिकार ‘निकाह हलाला’ मामले की याचिकाकर्ता का उपचार, मुआवजा सुनिश्चित करने का निर्देश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED