Logo
April 25 2024 05:36 PM

अस्पताल में पहले बताया मर गई है बेटी, हंगामा किया तो जिंदा बेटी लौटाई

Posted at: Sep 19 , 2018 by Dilersamachar 9542

दिलेर समाचार, झाबुआ। जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में मंगलवार को कर्मचारियों की लापरवाही ने तीन परिवारों को दर्द दे दिया। एक दंपती, जिनकी बेटी एसएनसीयू में भर्ती थी, उन्हें किसी ने फोन किया कि बेटी की मौत हो गई है, शव ले जाएं। जब वे शव घर ले गए तो पता चला कि वह किसी बालक का है। इस पर परिवार ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया।

अस्पताल प्रशासन ने मामले को ठंडा करने के लिए उनसे बालक का शव लिया और उन्हें जीवित बच्ची लौटा दी। चार घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस जद्दोजहद में सुबह दफनाए गए एक नवजात के शव को भी खोदकर निकालना पड़ा। आखिर में एक तीसरे परिवार से कहा गया, जो शव पहले दंपती को दिया था, वह उनके बेटे का था।

इस मामले में तीन परिवारों की भावनाओं से हद दर्जे का खिलवाड़ हुआ और जिम्मेदार यह कह कर बचने का प्रयास करते रहे कि पता लगाएंगे कि लापरवाही का जिम्मेदार कौन है। मामले में तेजी से आते रहे टिवस्ट की वजह से तीनों परिवार सांसे ऊपर-नीचे होती रही।

ये भी पढ़े: भारत में 'चरमपंथी गतिविधि' , हुई ब्रिटेन में कई जगह छापेमारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED