Logo
April 24 2024 08:40 AM

Ind vs Aus : टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है यह स्टार गेंदबाज

Posted at: Nov 24 , 2018 by Dilersamachar 10118

दिलेर समाचार, सिडनी। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले मुश्किलें बढ़ गई जब मेजबान टीम में स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया। स्टार्क को चोटिल बिली स्टेनलेक की जगह कंगारू टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और उसकी निगाहें तीसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर टिकी रहेगी।

स्टेनलेक को शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टखने में मोच आ गई थी। इसके चलते वे वर्षा के कारण रद्द हुए इस मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह नाथन कोल्टर नाइल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। स्टेनलेक को अब टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह 13 सदस्यीय टीम में स्टार्क को जगह दी गई हैं। स्टार्क का टीम के साथ जुड़ना भारत के लिए चिंता की बात है क्योंकि उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है।

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच सितंबर 2016 में खेला था। उन्होंने अपने घर में पिछला इंटरनेशनल वनडे मैच 2014 में खेला था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में शुरू में आराम दिया गया था लेकिन अब अचानक उन्हें टीम से जुड़ने को कहा गया। उन्हें 6 दिसंबर से भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया था।

ये भी पढ़े: लगातार गरमा रहा है राम मंदिर का मुद्दा, जानें कुछ खास बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED