Logo
March 28 2024 02:13 PM

गुवाहाटी पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें, नए स्टेडियम में होगा मुकाबला

Posted at: Oct 10 , 2017 by Dilersamachar 9744

दिलेर समाचार, गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिये रविवार (8 अक्टूबर) को यहां पहुंच गई। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होने जा रहा है। दोनों टीमों की झलक पाने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे। शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है।

गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 40 रन से हराया था। वह मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था, लेकिन अब बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है। मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी इनकी भारी मांग है।

मैच से पहले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसमें राज्यपाल जगदीश मुखी समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद होंगी। 

ये भी पढ़े: इस बार की राह इतनी आसन नहीं होगी शिवराज के लिये

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED