Logo
March 29 2024 05:16 PM

फीफा रैंकिंग में 105 वे स्थान पर पहुंचा भारत

Posted at: Oct 25 , 2017 by Dilersamachar 10030

दिलेर समाचार, ज्यूरिख। फीफा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठते हुए भारतीय फुटबॉल टीम 105वें स्थान पर पहुंच गई है। इस सूची में पेरू और स्पेन की टीमें शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं। पेरू को पहली बार फीफा रैंकिंग मे शीर्ष-10 में स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन भी तीन स्थान ऊपर उठ गया है। भारत ने एएफसी एशिया कप-2019 के अपने चौथे क्वालीफायर मैच में मकाऊ को हराया था। बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराया था।
इस जीत के तहत भारत ने एशिया कप-2019 में स्थान हासिल कर लिया है। पेरू को जहां पहला स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन 11वें स्थान से ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गया है। यूरोपीय देशों की बात की जाए, तो जर्मनी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, फ्रांस को सातवां, इंग्लैंड को 12वां, डेनमार्क को 19वां, स्कॉटलैंड को 29वां और आस्ट्रिया को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। 

ये भी पढ़े: डेनमार्क ओपन : भारत के किदांबी श्रीकांत बनें चैंपियन, फाइनल में दी कोरिया के ली ह्यून को करारी हार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED