Logo
April 23 2024 07:41 PM

भारतीय फैन्स ने शोएब मलिक को कहा- जीजू, पीछे देखकर हिलाने लगे हाथ....

Posted at: Sep 24 , 2018 by Dilersamachar 9885

दिलेर समाचार, एशिया कप (Asia Cup 2018) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर हरा दिया. एक तरफ पाकिस्तान बदला लेने के लिए उतरी थी. लेकिन भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान फिर फ्लॉप हुई और बुरी हार झेलनी पड़ी. शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़े और पाकिस्तान से मैच दूर ले गए. मैच में कई ऐसी चीजें हुई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शोएब मलिक (Shoaib Malik) को भारतीय फैन्स जीजू कहते नजर आ रहे हैं. भारतीय फैन्स को देखकर शोएब भी हंसते हुए हाथ दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  बता दें, पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स उनको जीजा कह कर बुलाते हैं. चाहे वो मैच हों या फिर कोई इवेंट. शोएब मलिक बाउंड्री पर खड़े थे और उनके पीछे भारतीय फैन्स टीम इंडिया को चीयर कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने शोएब मलिक को देखा तो वो जीजू-जीजू पुकारने लगे. शोएब मलिक भी पीछे मुड़े और फैन्स को देखकर हाथ हिलाने लगे. सुपर फोर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे.  भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की.  भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिये 210 रन की रिकार्ड साझेदारी की.  एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है. वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी. 

ये भी पढ़े: गोवा में मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल से हटाए गए दो मंत्री

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED