Logo
April 20 2024 04:33 AM

अमरीका से ड्रॉ खेल भारतीय महिला टीम विश्व कप के प्ले-ऑफ ग्रुप में पहुंची

Posted at: Aug 7 , 2018 by Dilersamachar 10485

दिलेर समाचार, लंदन: कप्तान रानी रामपाल द्वारा दूसरे हाफ में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अमरीका को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर विश्व कप के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. भारत के तीन मैचों में दो अंक रहे और वह विश्व कप के क्वार्टर फाइनल दौर से बाहर हो गई, लेकिन अमरीका से ड्रॉ खेलकर वह अब प्लेआफ के लिए खेलेगी. वहीं, पूल-बी से आयरलैंड छह अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची. 

 

 

इसके अलावा इंग्लैंड के भी दो मैचों में दो अंक रहे और अब वह भी प्लेऑफ खेलेगी. टूर्नामेंट के चार ग्रुपों में पहली पायदान पर रहने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच प्ले-ऑफ मुकाबला होगा. और यहां से जो भी टीम हारती जाएगी, वह घर लौटती जाएगी. भारतीय टीम का प्ले-ऑफ मुकाबला मुकाबला मंगलवार को इटली के साथ भारतीय समयानुसार 10:30 बजे से खेला जाएगा. 

 और भारत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने 31वें मिनट में किया.  करो या मरो के इस मैच में भारत को पहले क्वार्टर में सातवें, 14वें और 15वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉनर्र मिले जिसका टीम फायदा नहीं उठा सकी. वहीं अमरीका ने 11वें मिनट में मैदानी गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अमरीका के लिए यह गोल पाओलिनो माग्वाक्स ने किया. दूसरे क्वार्टर में अमरीका को 18वें, 28वें और 30वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉनर्र मिले. लेकिन उसके खिलाड़ी इसे गोल में भुनाने में नाकाम रहे. हालांकि भारतीय टीम भी 19वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का फायदा नहीं उठा सकी और पहला हाफ 1-0 से अमरीका के नाम रहा. 

 

 

दूसरे हाफ में भारत ने बेहतरीन वापसी की.  खेल के 31वें मिनट में मिले पांचवे पेनल्टी कॉर्नर को कप्तान रानी रामपाल ने गोल में बदलकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारत ने इस तरह तीसरे क्वार्टर का समापन 1-1 की बराबरी के साथ किया. चौथा और निर्णायक दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया. खेल के 47वें मिनट में भारत को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आक्रमण जारी रखा. 

मुकाबले में इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका और भारत ने अमरीका को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर प्लेआफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.
 

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर से नीतीश कुमार का क्याे है संबंध, शिवानंद तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED