Logo
April 24 2024 11:05 AM

International Women’s Day 2018: ‘महिलाओं की ये बातें जीत लेंगी आपका दिल

Posted at: Mar 8 , 2018 by Dilersamachar 9617

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: इंटरनेशनल विमेंस डे पर गूगल ने डूडल बनाकर महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. पहली बार विमेंस डे 28 फरवरी 1909 में न्यूयॉर्क में मनाया गया था. लेकिन 1910 में 8 मार्च निर्धारित किया गया. 1975 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इसे अपना लिया, और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को इस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. International Women’s Day 2018 का थीम “टाइम इज नॉउः रूरल एंड अर्बन एक्टिविस्ट्स ट्रांसफॉर्मिंग विमेंस लाइव्ज” है. 
1. महिला टीबैग की तरह ही है, जब तक आप उसे गर्म पानी में न डालें पता ही नहीं चलता वह कितनी स्ट्रॉन्ग है. -एलियानोर रूजवेल्ट

2. महिलाओं के बाद फूल ही ऐसी खूबसूरत चीज है जो भगवान ने इस दुनिया को दी है. -क्रिश्चियन डियोर

3. महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं. -ऑस्कर वाइल्ड

4. आप किसी पुरुष को शिक्षित करते हैं तो एक पुरुष शिक्षित होता है. आज एक महिला को शिक्षित करते हैं तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है. –ब्रिघम यंग

5. मैं मजबूत हूं, महत्वाकांक्षी हूं और जानती हूं मुझे क्या चाहिए. अगर यह मुझे बुरा बनाता है तो ठीक है. -मैडोना

6. औरत होने के नाते मेरा कोई देश नहीं है. औरत होने के नाते में कोई देश नहीं चाहती. एक औरत होने के नाते, पूरी दुनिया ही मेरा देश है. -वर्जिनिया वुल्फ

7. अच्छी लड़कियां जन्नत में जाती हैं, और बुरी लड़कियां हर जगह. -मे वेस्ट

8. हमारे समाज का आधा हिस्सा महिलाएं हैं. हमारा समाज तब तक पिछड़ा और बेड़ियों में बंधा रहेगा जब तक महिलाएं आजाद, शिक्षित और ज्ञान से लबरेज नहीं होंगी. – सद्दाम हुसैन9. मुझे लगता है कि पुरुषों की बराबरी करने का दिखावा करने वाली महिलाएं बेवकूफ हैं, वे पुरुषों से कहीं सुपीरियर हैं और हमेशा रही हैं. -विलियम गोल्डिंग

10. इस दुनिया में हम जो भी देखते हैं वह महिलाओं की रचनात्मकता का नतीजा है. –मुस्तफा कमाल अतातुर्क

ये भी पढ़े: तो इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं लालू के लाल तेजस्वी यादव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED