Logo
April 24 2024 09:46 AM

अमेरिका में इराकी मूल का संदिग्ध आतंकी गिरफ्त में

Posted at: Oct 20 , 2018 by Dilersamachar 10239

दिलेर समाचार, शिकागो। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए युवाओं की भर्ती करने और उन पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में इराकी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। ।

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को बताया कि मिडवेस्टर्न सिटी के रहने वाले 34 साल के अशरफ अल सैफू नाम के शख्स पर विदेशी आतंकी संगठन के लिए साजो सामान और संसाधन मुहैया कराने का आरोप है। सैफू को अदालत में पेश किया गया जहां उसे आगे पूछताछ के लिए एजेंसी को सौंप दिया गया। ।

सहायक एटार्नी जनरल जॉन डेमर्स ने एक बयान में कहा कि सैफू पर इस्लामिक स्टेट के लिए ’ऑन लाइन’ तरीके से हिंसा फैलाने का आरोप है। बताया जा रहा है सैफू इस संगठन की ऑन लाइन शाखा खत्तब मीडिया फाउंडेशन का सदस्य है। उसने आईएस के इशारे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसा के लिए उकसाने वाली सामग्री पर वितरण किया।

ये भी पढ़े: Thugs of Hindostan: जब आमिर से बोले बिग बी, तुम्हे अपने शो पर नहीं बुलाना चाहिए था...मिला PK साहब का कुछ ऐसा रिएक्शन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED