Logo
April 20 2024 05:44 AM

एक लाख लोगों की मौत का जिम्मेदार है ये मुजरिम

Posted at: Apr 18 , 2018 by Dilersamachar 9716

दिलेर समाचार, न्यूयार्क। अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया जोआक्यून अल चेपो गजमेन के खिलाफ सुनवाई के लिए अमेरिकी अदालत ने अनूठा फैसला लिया है। ट्रायल में आठ सौ से एक हजार न्यायविदो की सहायता ली जा रही है। अमेरिका में इससे पहले बड़े से बड़े विवादास्पद मामले की सुनवाई में इतनी बड़ी संख्या में कानूनविद नहीं बुलाए गए।

गौरतलब है कि अमेरिका व मैक्सिको में ड्रग कारोबार पर एकछत्र राज के लिए चली गैंगवार में एक लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गजमेन को मैक्सिको पुलिस ने 2016 में गिरफ्तार किया था। 61 वर्षीय माफिया को जनवरी 2017 में प्रत्यर्पण संधि के जरिये अमेरिका में लाया गया था। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में रखा गया है। उसकी कितनी दहशत है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ब्रुकलिन की संघीय अदालत के जज ब्रायन कॉगन ने फरवरी में आदेश दिया था कि ज्यूरी के सदस्यों की पहचान उजागर न की जाए।

अभियोजन पक्ष ने कहा था कि ज्यूरी के सदस्य नहीं चाहते कि बेवजह उनकी या फिर परिवार की जान पर खतरा पैदा हो। जज ने अभियोजन पक्ष से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ज्यादातर अहम साक्ष्य उनके पास अभी भी आने बाकी हैं। उन्होंने 18 मई इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की है। उनका कहना है कि ट्रायल सितंबर में शुरू होगा, लेकिन उससे पहले जुलाई या फिर अगस्त में सभी कानूनविदों को मामले से जुड़े सवाल उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिससे वो अपनी तैयारी सही तरीके से कर सकें।

ये भी पढ़े: गोल्डन जीत के बाद बाबा रामदेव से मिले सुशील कुमार और सुमित

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED