Logo
April 20 2024 02:22 AM

जावड़ेकर ने लांच किया उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9840

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। मानव संसाधन मंत्रालय ने बुधवार को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया. इसके तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कालेज और विश्वविद्यालय के छात्र इसमें शामिल हों और आसपास के गांवों के लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं से अवगत हों.

असल में छात्र ही परिवर्तन के वाहक हैं, जो देश के भविष्य को विकसित, सशक्त और उज्ज्वल कर सकते हैं. मंत्री ने छात्रों को स्वास्थ्य , स्वच्छता , अपशिष्ट प्रबंधन , वृक्षारोपण , वित्तीय समावेशन , महिलाओं और बाल विकास से संबंधित मुद्दों की पहचान करने और उनका हल करने के लिए स्थानीय लोगों की भागीदारी कराने की भी सलाह दी.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सरकार पर फ्री UPSC कोचिंग दिए जानें पर उठाए सवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED